गिरिराज का लालू प्रसाद के परिवारवाद पर कटाक्ष,कहा- प्राइवेट लिमिटेड की तरह है राजद

गिरिराज का लालू प्रसाद के परिवारवाद पर कटाक्ष,कहा-  प्राइवेट लिमिटेड की तरह है राजद

 बेगूसराय- लालू यादव के द्वारा अपने दोनों बेटियों को उम्मीदवार बनाए जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उन पर भी तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव जी की पार्टी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, परिवार बाद का परिचायक है। उसके बोर्ड आफ डायरेक्टर में जितने लोगों की सूची दे दे। जिसको चाहे जितना शेयर स्टेक दे दे। अभी एक बेटी दो बेटी परिवार में जितने बच्चों को देना है दे दे उन्हीं की कंपनी है उन्हीं के पास शेयर है जिसको देंगे वही शेयरहोल्डर हो जाएगा।

वहीं टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा दिल्ली में प्रदर्शन करने पर उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार हमला किया है उन्होंने कहा कि कुछ दिन के बाद ममता बनर्जी केंद्रीय एजेंसी क्या कह देंगी कि बंगाल भारत का अभिन्न अंग नहीं है .

उन्होंने कहा कि अगर संघीय ढांचा में केंद्रीय एजेंसी नहीं काम करेगा तो क्या पाकिस्तान और बांग्लादेश की एजेंसी काम करेगी वहां डूब के मर जाना चाहिए टीएमसी के नेताओं को.

रिपोर्ट- अजय शास्त्री


Editor's Picks