पटना में सरकारी स्कूल की छात्राओं ने शिक्षक पर लगाया छेड़खानी का आरोप, पुलिस ने आरोपी शिक्षक को किया गिरफ्तार

PATNA : पटना से सटे मसौढ़ी में गुरु शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। जहाँ एक सरकारी स्कूल की नाबालिग छात्राओं ने अपने शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगाया हैं। इस बात को लेकर छात्राओं के परिजनों ने स्कूल में शिक्षक के सामने हंगामा किया। 

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। बाद में स्कूल के छात्राओं के साथ उनके परिजन मसौढ़ी थाना पहुंचे। मामले में छात्राओं ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। 

छात्राओं का कहना था कि आरोपी शिक्षक कई छात्राओं के साथ अश्लील हरकत कर चुका है। शिक्षक की हरकतों से सभी परेशान थी। अंत मे उनके द्वारा इसकी जानकारी अपने अभिभावकों को दी गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

पटना से सुजीत की रिपोर्ट