पटना में गुंडाराज!पुलिस मुख्यालय के ठीक पीछे वाले इलाके में अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग,तीन लोगों को लगी गोली...

पटना - अपराधियों का तांडव राजधानी पटना में कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सरकार के नाक के नीचे बदमाश अपराध को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला  शास्त्रीनगर थाना इलाके के पुनाइचक का है. मंगलवार की देर रात पुनाइचक  सब्जीमंडी में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर तीन लोगों को गोली मार दी. अपराधियों की गोलीबारी के दौरान पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो गया. सब्जीमंडी में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे. वहीं घटना के अंजाम देने के बाद  अपराधी गोली चलाते हुये फरार हो गये.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर  डायल 112 की पुलिस पहुंची. पुलिस और स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार तीन लोगों को गोली लगी है ,उनका नाम अजय, गुंजन ,और जितेंद्र है .घायलों में दो सब्जी विक्रेता है जबकि एक स्थानीय  है.  फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

पुलिस अधिकारियों की माने तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है. राजधानी पटना में हाल के दिनों में हुई कई घटनाओं ने पुलिस गश्ती पर बड़ा सवाल खड़ा किया है. अभी कुछ ही दिन पहले डाक बंगला चौराहा पर अपराधियों ने दिल्ली के कारोबारी से 5 किलो सोना लूट लिया था जबकि मंगलवार को ही दिन में कदम कुआं इलाके में एक शख्स से 6लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दे कर बाइक सवार अपराधी फरार हो गे वहीं  रात होते-होते एक साथ तीन लोगों को अपराधियों ने गोली मार दी है.  घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल कायम है. सीएए लागू होने के बाद पुलिस मुख्यालय सुरक्षा के पुख्ता होने का दावा कर रहा है वहीं अपराधियों ने पुलिस ने दावों की धज्जी उड़ा दी है. 


अनिल की रिपोर्ट