कुछ सामानों पर टैक्स रेट में आएगी कमी, 19-20 अक्टूबर को लिया जाएगा फैसला

कुछ सामानों पर टैक्स रेट में आएगी कमी, 19-20 अक्टूबर को लिया जाएगा फैसला

19-20 अक्टूबर को नई दिल्ली में मंत्री समूह की बैठक होनी है। इसमें कई मुद्दों पर बात होगी। इसमें से स्वास्थ्य और जीवन बीमा पॉलिसी पर GST की दरों को कम करने पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, अन्य वस्तुओं पर भी जीएसटी दरों में कटौती की जाएगी। जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने के लिए गठित मंत्रिसमूह ने आम जनता को राहत देने के लिए कई वस्तुओं पर टैक्स रेट कम करने पर फैसला किया। इनमें साइकिल से लेकर बोतलबंद पानी तक कई चीजें शामिल है। सभी मंत्री इस बात पर एकमत दिखे कि जनता को राहत मिले। 


100 से अधिक वस्तुओं पर जीएसटी दरों को घटाया जा सकता है। बुधवार को जीएसटी दरों को रेशनल बनाने के लिए गठित मंत्रिसमूह ने इस मुद्दे पर विचार किया। बैठक में आम आदमी को राहत देने के लिए साइकिल और बोतलबंद पानी सहित कुछ अन्य वस्तुओं पर कर की दर को 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत पर भी चर्चा की गई। इस दौरान 12 प्रतिशत स्लैब में शामिल चिकित्सा और फार्मा से संबंधित वस्तुओं पर लगने वाले जीएसटी का मुद्दा भी उठा और इस पर आगे होने वाली बैठक में विस्तृत चर्चा करने पर सहमति भी बनी।


बता दें कि अभी साइकिल और उसके पुर्जे और सहायक उपकरण पर 12% जीएसटी लगता है। जबकि ई-साइकिल पर 5 प्रतिशत टैक्स लगता है। बैठक में शामिल पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि टैक्स की दर कम करने से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए सोडा वाटर और पेय पदार्थों सहित कुछ अन्य वस्तुओं पर कर की दरों को मौजूदा 28 प्रतिशत और उस पर लगने वाले उपकर को बढ़ाने की संभावना पर भी चर्चा की गई।


20 अक्टूबर को होने वाली बैठक के बाद जीओएम अपनी सिफारिशों को जीएसटी काउंसिल के समक्ष रखेगा। इसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करती हैं। वर्तमान में जीएसटी प्रणाली एक चार स्तरीय कर संरचना है, जिसमें पांच, 12, 18 और 28 प्रतिशत की स्लैब हैं।

Editor's Picks