HAJIPUR CRIME : बाजार गए युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा

A young man dieS

HAJIPUR : हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग के बिदुपुर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर के निकट अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई। घटना के बाद आसपास स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने हल्ला हंगामा करना शुरू कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर शांत कराया और युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। 

मृतक युवक की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव निवासी शिव नारायण दास के 36 वर्षीय पुत्र सकल दास के रूप में हुई है। युवक किसी काम से अपने घर से बाजार जा रहा था। तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। युवक की मौत हो जाने से परिजनों में कोहरा मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

पुलिस ने बताया कि युवक की रोड एक्सीडेंट में मौत की खबर मिली थी। जिसमें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं हादसे में शामिल गाड़ी की पहचान की जा रही है। 

REPORT - RISHAV KUMAR


Editor's Picks