HAJIPUR CRIME : बैंक लूट के लिए जुटे आधा दर्जन बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, आरोपियों ने कुछ दिन पहले की लूटपाट के दौरान हत्या

HAJIPUR CRIME : बैंक लूट के लिए जुटे आधा दर्जन बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, आरोपियों ने कुछ दिन पहले की लूटपाट के दौरान हत्या

HAJIPUR : वैशाली जिले के बिदुपुर थाना की पुलिस में अपराध की योजना बनाते आधा दर्जन अपराधी को देसी कट्टा कारतूस बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों ने बिदुपुर थाना क्षेत्र में लूट के दौरान हत्या एवं गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र में दो लूट की घटना में अपनी संलिपिता स्वीकार किया है। 

उक्त बातें पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहीं। गिरफ्तार किया गया दो अपराधी समस्तीपुर जिले का रहने वाले बताए गए। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया अपराधी श्रवण कुमार को उसके पिता ने नौकरी करने के लिए पंजाब ले जाने के लिए रेलवे स्टेशन हाजीपुर में ट्रेन पर बिठा लिया था। ट्रेन से उतर कर युवक भागने के बाद अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूट के दौरान हत्या की घटना को कारित किया था। 

एसपी ने बताया कि बीते 12 सितंबर को बिदुपुर थानांतर्गत चक सिकन्दर निवासी अवधेश भगत के पुत्र विपिन कुमार की हत्या अज्ञात बदमाशों ने के द्वारा कर दी गई थी एवं बीते 14 को बहुआरा निवासी डिलिवरी बॉय राकेश कुमार से अज्ञात बदमाशों ने के द्वारा लूट के क्रम में गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था‌ जिनकी इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई थी। 

उक्त मामले के सफल  राज फाश हेतु एसपी वैशाली द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें बिदुपुर थाना पुलिस एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया। गठित टीम को यह गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना के बदमाशों ने बिदुपुर थाना के चेचर गांव के पंचायत भवन में अपराध की योजना बनाने के उद्देश्य से इकट्ठे हुए है। 

प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु बिदुपुर थाना पुलिस द्वारा उक्त स्थल की घेराबंदी कर वहां बैठे सभी 6 बदमाश धीरज कुमार,श्रवण कुमार,पवन कुमार, अनुज कुमार,प्रणव कुमार, विवेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ाये बदमाश से तलाशी के क्रम में धीरज कुमार के जेब से एक जिन्दा कारतूस एवं एक मोबाइल, अनुज कुमार के पास से एक लोडेड देसी कट्टा एवं एक मोबाइल, प्रणव कुमार के जेब से एक मोबाइल, पवन कुमार के जेब से एक लोडेड देसी कट्टा एवं एक मोबाइल, श्रवण कुमार के पास से एक मोबाइल व पंचायत भवन में तीन बाइक बरामद किया गया एवं बरामद आग्नेयास्त्र व बाइक के बारे में पूछा गया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। 

उक्त बदमाशों के द्वारा बताया गया कि ये लोग बैंक लूटने की योजना बनाने के उद्देश्य एकत्रित हुए थे। गिरफ्तार बदमाश से जब कड़ाई से पूछताछ किया गया तो पवन, अनुज, श्रवण, धीरज, प्रणव ने बीते 12 को घटित बिदुपुर थाना  क्षेत्र के विपिन कुमार की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है एवं पवन, अनुज, श्रवण, धीरज ने बीते 14 सितंबर को घटित बिदुपुर थाना क्षेत्र में डिलिवरी बॉय राकेश कुमार के लूट व हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। 

पकड़ाए एक अन्य बदमाश विवेक कुमार के द्वारा। बीते 22 सितम्बर को गंगा ब्रिज थाना कांड संख्या 169/24 में दो हजार रूपए एवं मोबाइल लूट की घटना एवं बीते 28 सितंबर को गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के सहदुल्लापुर में भारत फाइनेंस के मैनेजर से कलेक्शन के रूपये लूटने में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है।

REPORT - RISHAV KUMAR




Editor's Picks