दामाद के साथ बाइक पर जा रही महिला को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत, दामाद गंभीर
HAJIPUR : हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग के पानापुर शिव मंदिर के निकट ट्रक की ठोकर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतका की पहचान जुडावन पुर गांव निवासी भुवनेश्वर शाह की पत्नी लाडो देवी बताई गई है। वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग को तकरीबन 1 घंटे तक जाम कर दिया।
घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंची बिदुपुर थाने की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर जाम हटवाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं स्थानीय लोगों ने पीछा कर ट्रक को भी पकड़ लिया लेकिन चालक और खलासी मौके से फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने दामाद के साथ अपने घर से बाजार आई थी। तेज रफ्तार ट्रक ओवरटेक करने के दौरान बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिस महिला सड़क पर ही गिर गई और उसकी मौत हो गई। कोई महिला के दामाद का इलाज बिदुपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। महिला की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
REPORT - RISHAV KUMAR