औरंगाबाद में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्वास्थ्यकर्मी की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

AURANGABAD : जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के देवकली गांव के समीप एनएच 139 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एएनएम महिला स्वास्थ्य की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान सामुदायिक हेल्थ सेंटर ओबरा मे कार्यरत एएनएम नीलम कुमारी के रूप में की गई है। 


मिली जानकारी के अनुसार नीलम स्वास्थ्य केंद्र से देवकली गांव दवा बांटने गई थी और वापसी के क्रम में  सड़क पार करने के दौरान वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई।

सड़क हादसे में एएनएम के घायल होते ही आस पास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और सभी उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा लाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। 

एएनएम की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है। बताया जाता है कि मृतका के पति ओबरा में ही एक निजी विद्यालय संचालक हैं।

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट