GAYA : अपहरण के 24 दिन बीत
जाने के बाद भी गया के सराफा व्यवसायी संतोष कुमार का अभीतक कोई सुराग नहीं मिला
है। उनकी सकुशल बरामदगी की मांग लेकर उनके परिजन इस भीषण गर्मी में लू के थपेड़ों
के बीच धरना बैठे। उनके बच्चों के हाथों में तख्तियां थी, जिसपर लिखा था, एसएसपी सर आश्वासन कब तक, पापा को वापस लाओ।
संतोष की पांच वर्षीया बेटी पीहू और आठ वर्षीया बेटी
बुलबुल धरनास्थल पर खामोश बैठी थी। इस मार्मिक दृश्य को देखकर वहां से गुजरने वाले
लोगों की आंखे भी भर आ रही थी। संतोष के परिजनों के साथ धरना स्थल पर मौजूद
राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि अपहरण कांड में पुलिस की निष्क्रियता
दिखाई दे रही है। 24 दिन बाद भी संतोष का कोई सुराग नहीं है। पूरा परिवार मानसिक और आर्थिक रूप
से टूट चुका है। नेताओं ने कहा कि सकुशल बरामदगी नहीं हुई तो शहर में चक्का जाम
किया जाएगा।
बताते चले कि गया के सराफा व्यवसायी संतोष का पिछले चार मई को अपहरण कर
लिया गया था। उसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है।