भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार हाइवा ने चाचा भतीजे को रौंदा, मौके पर हुई मौत, परिजनों में पसरा मातम

BHAGALPUR: बिहार में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सड़क हादसे में कई लोग अपनी जान गंवा दे रहे है। ताजा मामला भागलपुर का है। जहां सड़क दुर्घटना में चाचा भतीजे की मौत हो गई है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिवार वालों का रो- रोकर बुरा हाल है।
दरअसल, यह घटना जिले के पसाईचक के समीप का है। जहां मुख्य सड़क मार्ग पर सड़क दुघर्टना में चाचा- भतीजे की मौत हो गई है। बताया जा रहा कि दोनों मृतक बाइक से मिर्जाचौकी से पीरपैंती जा रहे थे। इसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए।
मिली जानकारी अनुसार पसाईचक के समीप से आ रही तेज रफ्तार हायवा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि चाचा भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं इस घटना के बाद दोनों के घरों में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।