सियासत पर भारी पड़ी भूख ! खाने के स्टाल पर टूट पड़े रालोजद कार्यकर्ता, भोजन के बाद बोले - खुद को समझ रहा हूं सौभाग्यशाली

BHAGALPUR : राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकर्ता सम्मेलन में आज भागलपुर पहुंचे। जहां नेताओं के भाषण इतने लंबे हुए कि दीर्घा में बैठे समर्थकों के सब्र के बांध टूटने लगे। करीब 4 घंटे तक कार्यक्रम चलने के बाद जब अंतिम में जिंदाबाद के नारे लगे तो सभी समर्थक खाने की ओर टूट पड़े। 

क्योंकि मंच से भी लगातार यह घोषणा किया जा रहा था कि खाने की उत्तम व्यवस्था है। आप लोग भोजन ग्रहण करके ही यहां से जाएंगे। फिर क्या था कार्यकर्ता कुछ इस कदर खाने के स्टाल पर टूट पड़े कि किसी के हाथ प्लेट लगी तो कोई निराश होकर किनारे खड़ा दिखा। 

जो समर्थक पहली पारी में खाने की प्लेट में खाना लेने में कामयाब रहे। वह अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस कर रहे थे। समर्थकों ने कहा कि हम लोग सुबह से नेता का इंतजार कर रहे थे। 

इतना लंबा कार्यक्रम चलने के बाद हम लोग भूख से व्याकुल थे। हम लोग बहुत देर से कार्यक्रम खत्म होने का इंतजार कर रहे थे ताकि हम लोग खाना खा पाए। वही समर्थकों का खाने पर कुछ इस कदर टूटने का नजारा काफी रोमांचक दिख रहा था।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट