पटना जंक्शन पर बक्से में मिले युवक के शव की हुई पहचान, हत्यारोपियों ने टीवी देखकर बनाया मर्डर का प्लान, सनसनीखेज खुलासा

पटना. ट्रेन में बरामद एक बक्से से मिले अज्ञात शव मामले में पटना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. साथ ही इस मामले में एक महिला सहित तीन शख्स को गिरफ्तार किया गया है.  रेल एसपी इंदु शेखर ठाकुर ने मंगलवार को बताया कि 13 फरवरी को पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 8 और 9 पर खड़ी ट्रेन पटना धनबाद इंटरसिटी के सामान्य बोगी में बाथरूम के नजदीक बक्से में बंद एक शव मिला था.

उनहोंने कहा कि पुलिस ने इस मामले की जांच के बाद शव की शिनाख्त की. मृत व्यक्ति की पहचान शेखपुरा जिला के अरियरी निवासी जगत कुमार के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला निशा देवी सहित विक्की कुमार उर्फ़ छोटू और बिट्टू को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि जगत की हत्या विवाहोत्तर संबंधों में हुई. उसका निशा कुमारी नामक शादीशुदा महिला से अवैध संबंध था. इसी कारण जगत की हत्या की गई. आरोपियों ने हत्या के पहले टीवी पर आने वाले क्राइम पेट्रोल सीरियल को देखकर पूरा प्लान बनाया. युवक की हत्या के बाद उसके शव को बक्से में बंद कर ट्रेन में रख दिया और फरार हो गए. पुलिस ने अब इस मामले में सभी आरोपियों को गिफ्तार किया है.