बेगूसराय में RJD नेत्री ने अपने ही जिलाध्यक्ष पर लगायाअश्लीलता की कोशिश का गंभीर आरोप, कहा- वाटरपार्क और पटना में घुमने चलने के लिए कई बार बनाया दबाव
बेगूसराय- जिला में राजद की नेत्री अनीता सहनी ने अपने ही पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहित यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए है.. अनीता सहनी ने प्रेस वार्ता को संबोधित कर बताया कि बेगूसराय राजद के जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने उन्हें प्रदेश स्तर पर संगठन में बड़े पद के साथ- साथ विधायकी के टिकट प्रलोभन दिया और इसके साथ ही झांसा देने की कोशिश करते हुए वाटरपार्क और पटना में घुमने चलने के लिए कई बार दबाव बनाया.
राजद नेत्री ने बताया कि इस घटना से मुझे मानसिक तौर पर काफी आघात पहुंचा है.. अनीता सहनी ने कहा कि इस घटना की अपने वो अपने पार्टी के साथियों को दी । अनीता ने बेगूसराय राजद के जिलाध्यक्ष मोहित यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की है.
आपको बता दें पहले भी ऐसे मामले सामने आने के बाद राजद प्रदेश नेतृत्व द्वारा बेगूसराय किसान सेल के तत्कालीन जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार पिंटू को अश्लीलता को लेकर उन्हें पद से मुक्त कर दिया गया था। इसके बाद प्रदेश नेतृत्व द्वारा किसान सेल के नए जिला अध्यक्ष के रूप में अनीता सहनी को जिम्मेदारी दी गई थी । जिसके बाद एक बार फिर से उसी प्रकार की घटना दुहराने की कोशिश की गई है। जो पार्टी में महिला सुरक्षा के नाम पर बड़े सवालिया निशान खड़ा कर रहे है..
वहीं दूसरी राजद प्रधान महासचिव अभिराम सिंह ने बताया कि अनीता सहनी के द्वारा जिलाध्यक्ष पर ये आरोप पूरी तरह से निराधार है.. अभिराम सिंह ने बताया कि जिलाध्यक्ष मोहित यादव एक सच्चे और साफ दिल के नेता ही नहीं बल्कि बेगूसराय राजद परिवार के गार्जियन है अब तक उनके राजनीतिक जीवन में उनपर कोई इस तरह के मामले सामने नहीं आए हैं.. ऐसे में राजद प्रधान महासचिव बताया कि अनिता सहनी द्वारा जिलाध्यक्ष मोहित यादव पर गंभीर आरोप लगाना कहीं ना कहीं भाजपा की भी टीम जन स्वराज द्वारा की गई साजिश की हिस्सा लग रही है..
बहरहाल बेगूसराय जिलाध्यक्ष पर उनकी पार्टी के नेता ने हीं गंभीर आरोप लगाया है. बेगूसराय में राजद दो धड़े में बंटता हुआ नजर आ रहा है. देखना होगा पार्टी इस पर आगे क्या कार्रवाई करती है.
रिपोर्ट- अजय शास्त्री