बेगूसराय में जिला प्रशासन की नाक नीचे बुजुर्ग पर जानलेवा हमला, लाठी डंडों एवं धारदार समान से किया घायल, हालत गंभीर

में इवनिंग वॉक दौरान पीडब्ल्यूडी से रिटायर कर्मचारियों को लाठी डंडे से पीट-पीट कर जख्मी कर दिया गया. डीएम परिसर में बैठी महिला और लड़कियों ने एक बुजुर्ग पर लाठी डंडों और धारदार समान से जानलेवा हमला कर दिया . घायल बुजुर्ग को बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है.
घटना नगर थाना क्षेत्र के डीएम परिसर का है. घायल बुजुर्ग 86 वर्षीय शिवपूजन चौधरी नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरी गंज के रहने वाले हैं. बुजुर्ग ने बताया कि रोज की तरह शाम को गांधी स्टेडियम में ईवनिंग वॉक के लिए गए थे तभी गांधी स्टेडियम की ओर जाने के क्रम में पीछे से एक महिला ने मुझे पत्थर मार दिया. पीड़ित का कहना है कि जब मैं इसका विरोध किया तो महिला और उसके दो-तीन लड़कियां मिलकर लाठी डंडे से हमला करके बुरी तरह से जख्मी कर दिया.
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि दो साल से यह महिला डीएम परिसर में खुले आसमान के नीचे रह रही है लेकिन जिला प्रशासन इसके लिए कुछ भी नहीं कर रही है. इस संबंध में डीएम और एसपी से भी कई बार शिकायत स्थानीय लोगों ने कर चुके है लेकिन जिला प्रशासन का कोई भी पदाधिकारी सुनने को तैयार नहीं है.
वहीं आने-जाने बोले लोगों का कहना है कि डीएम परिसर में महिला के साथ रह रही लड़की लोग देर रात बेवजह घूमती रहती है, इतना ही नहीं लोगों द्वारा यह भी कहा जाता है कि गलत कामों में भी ये संलिप्त हैं. वहीं नगर थाने के पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.