बेगूसराय में रफ्तार का कहर, ट्रक ने स्कूली वैन का मारी टक्कर, 12 से अधिक बच्चे घायल, तीन की हालत नाजुक
बेगूसराय जिला में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है.. अनियंत्रित ट्रक ने स्कूल वैन गड़ी में जबरदस्त टक्कर मारी जिसमें स्कूली वाहन पर सवर एक दर्जन बच्चे हुए गंभीर रूप से घायल हो गए . सभी घायल बच्चों को निजी क्लीनिक में कराया एडमिट कराया गया है. जिसमें 3 बच्चों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के देवना स्थित NH-31 की है
बेगूसराय में ट्रक ने स्कूल भान गाड़ी में जबरदस्त टक्कर मार दिया। इस हादसे में स्कूल भान पर सबार एक दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गया है। सभी घायल बच्चों को उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए की नीजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जिसमें तीन बच्चें की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
यह पूरा मामला रिफाइनरी थाना क्षेत्र के देवना के पास की है। बताया जा रहा है कि ट्रक ने स्कूल भान गाड़ी में जबरदस्त धक्का मार दिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कूल भान गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। और स्कूल भान गाड़ी पर सवार एक दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गया।
फिलहाल इस घटना के बाद घटनास्थल पर काफी भीड़ लगी हुई है। फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने रिफाइनरी थाना पुलिस को दिया है मौके पर रिफाइनरी थाने पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार स्कूल भान गाड़ी पर सभी बच्चों को बैठक स्कूल ले जाया जा रहा था तभी यह बड़ा हादसा हुआ है।
रिपोर्ट- अजय शास्त्री