बेतिया में स्कूल के बहाने घर से निकले बच्चे की तालाब में डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

BETTIAH : जिले के लौरिया प्रखंड के गोनौली डुमरा पंचायत के गोनौली स्थित तालाब में एक छह वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गयी। उसका शव तालाब में तैर रहा था। जिसके बाद ग्रामीणों ने बच्चे के शव को तालाब से निकालकर उसकी मां को सूचना दी। हालाँकि मां को मालूम था कि मेरा बेटा विद्यालय में पढ़ने गया हुआ है।
बताया जा रहा है की गोनौली के वार्ड संख्या- 7 के मननजी पटेल का छह वर्षीय पुत्र लक्की कुमार गांव के सरकारी विद्यालय में पढ़ने गया था। हाफ टाइम में घर पर आकर मां से खाना मांगकर खाने के पश्चात पुनः विद्यालय नहीं जाकर घर से सटे पुलिया पर जाकर खेलने लगा। खेलते खेलते उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। पुलिया के सटे एक सरकारी तालाब है, जिसमें वह डूब गया। इधर उसकी मां आश्वस्त थी कि उसका बेटा स्कूल में है।
करीब एक बजे कुछ लोगों ने देखा कि किसी बच्चे का शव तालाब के किनारे पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने बच्चे की मां और लौरिया पुलिस को इसकी सूचना दे दी। इधर जमादार लखनदेव राम ने शव को पोस्टमार्टम करने के लिए बेतिया गवर्मेंट हॉस्पिटल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक मृतक बालक के पिता मननजी पटेल कश्मीर में हैं। जो मजदूरी करते हैं। वहीं उसकी मां पूजा देवी दुसरे के यहां मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करती हैं। मृतक की मां रो रोकर मूर्छित हो जा रही हैं। मृतक बालक चार भाइयों में तीसरा नंबर का भाई था। इसकी मौत से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट