भागलपुर में दवा कारोबारी के बेटे की अपराधियों ने की निर्मम हत्या, दुकान से लौट रहा था युवक, परिजनों में मचा कोहराम

भागलपुर में दवा कारोबारी के बेटे की अपराधियों ने की निर्मम हत्या, दुकान से लौट रहा था युवक, परिजनों में मचा कोहराम

BHAGALPUR: बिहार में बेखौफ आपराधियों का आतंक जारी है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला भागलपुर का है। जहां बेखौफ अपराधियों ने एक दवा कारोबारी के बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने पहले युवक पर रॉड से हमला किया जिसके बाद गोलियों से भून दिया।

दरअसल, पूरा मामला घटना तातारपुर थाना क्षेत्र का है।घटना दवाई पट्टी शनि मंदिर के पास घटित हुई है। मृतक का नाम रौनक बताया जा रहा है। अपराधियों ने रौनक पर पहले रॉड से हमला किया और फिर कई गोलियां दाग दीं। पुलिस ने मौके से 6 गोलियां बरामद की हैं। जानकारी अनुसार रौनक गली में गिरा हुआ पाया गया और जब उसके पिता ने आकर देखा तो वह स्तब्ध रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही FSL की टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। 

इस वीभत्स घटना से भागलपुर के व्यवसायियों में डर का माहौल है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि रात के समय पुलिस की पेट्रोलिंग कैसी थी कि ऐसी घटना घटित हो गई। जानकारी अनुसार प्रत्येक दिन की तरह मृतक दुकान से अपने घर लौट रहा था। तभी पूर्व से ही घात लगाकर बैठे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।

वहीं थाना अध्यक्ष अनिल कुमार के द्वारा बताया गया कि घटनाओं की बारीक से जांच  पड़ताल किया जा रहा है। वहीं घटना स्थल पर Fsl की टीम को भी बुलाई गई है।

भागलपुर से अंजनी की रिपोर्ट

Editor's Picks