छपरा में बारिश में भींग कर रिल्स बना रहे युवक पर अचानक गिरा ठनका, गंभीर रुप से हुआ जख्मी

CHHAPRA: बिहार के सारण जिले में बरसात के दौरान वीडियो बनाना एक युवक को महंगा पड़ गया है। जानकारी अनुसार बरसात में एक युवक वीडियो बना रहा था। इसी दौरान युवक पर ठनका गिर गया। ठनका गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

बता दें कि, ठनका गिरने से घायल युवक को आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां युवक का उपचार चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत चहारम गांव में मोबाइल से वीडियो बनाने के दौरान ठनका गिरने से युवक गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया। 

ज़ख्मी युवक की पहचान चहारम गांव निवासी बिट्टू कुमार के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि बहुत तेज बारिश हो रही थी। इसी दौरान बिट्टू अपने चचेरे भाई नीरज के साथ छत पर बारिश में स्नान करने गया। नीरज बरसात के पानी से स्नान कर रहा था। और बिट्टू सीढ़ी रूम से उसका वीडियो बना रहा था। इसी दौरान तेज आवाज के साथ ठनका गिरा एवं बिट्टू को अपनी चपेट में ले लिया।

इस घटना में बिट्टू गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया। घायल युवक के शोर मचाने पर परिजन छत पर पहुंचे एवं आनन फानन में युवक को उपचार के लिए पटना लेकर गये। जहां एक निजी अस्पताल में युवक का उपचार चल रहा है।