SP गौरव मंगला ने फिर पुलिस कर्मियों की किया गिरफ्तार, पिछले साल पांच पुलिस कर्मियों को हाजत में किया था बंद

CHHAPRA :  सारण जिले से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले चार पुलिस कर्मियों को सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने ट्रकों से अवैध वसूली करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। 

जानकारी के अनुसार छपरा शहर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में ट्रकों से अवैध वसूली करते एक महिला एएसआई, दो पुलिस के जवान एवं एक सैप के जवान सहित चार पुलिस कर्मियों को अवैध वसूली करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। समाचार लिखे जाने तक अवैध वसूली करने वाले चारों पुलिस कर्मियों को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही थी।

नवादा में पुलिसकर्मियों को हाजत में किया था बंद

एसपी गौरव मंगला अपने सख्त मिजाज के लिए जाने जाते हैं। पिछले साल नवादा जिले में पोस्टिंग के दौरानआठ सितंबर को गुरुवार रात करीब 9 बजे नगर थाने में मामलों की रिव्यू के लिए पहुंचे थे। वहां काम में लापरवाही पाए जाने और एक मामले का समय से निपटारा नहीं करने से नाराज SP ने 5 पुलिसकर्मियों को लॉकअप में बंद कर दिया था। जिसको लेकर पुलिस एसोसिएशन में खूब बवाल हुआ था।