जमुई के चकाई में प्रमुख की कुर्सी जाते-जाते बची, विपक्षियों ने दोबारा लाया अविश्वास प्रस्ताव
JAMUI : जिले के चकाई प्रखंड के प्रमुख उर्मिला देवी के खिलाफ 15 पंचायत समिति के सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव डाला था। लेकिन प्रमुख उर्मिला देवी यह मामला न्यायालय में ले गयी थी। जिसके बाद न्यायालय ने इसे खारिज कर दिया था। जिसके बाद प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी के खेमे में खुशी का माहौल है।
समर्थक उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत कर रहे है। वहीं दूसरी ओर विपक्षी खेमे में मायूसी छाई रही। विपक्षी खेमे ने हार नहीं मानते हुए फिर से दोबारा अविश्वास प्रस्ताव लाया और यह भरोसा जताया कि इस बार प्रखंड प्रमुख की कुर्सी जाएगी।
अब देखना यह है कि इस सह मात के खेल में चकाई की जनता को कुछ लाभ हो पाता है या नहीं। यहां प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य अपनी डफली अपना राग गाने में लगे हैं ।भले ही चकाई की जनता का भला हो या ना हो।
बहरहाल चकाई प्रखंड में पंचायत प्रतिनिधि अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं और कुछ विपक्षी उनके कुर्सी को हिलाने में लगे है। ऐसे में ऊंट किस करवट बैठेगा। यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
जमुई से सुमित की रिपोर्ट