मोहब्बत में 'भतीजे ने बुआ' का तोड़ा दिल, नाराज बुआ ने कुएं में लगाई छलांग, कहा- नहीं माना तो फिर से कूद जाऊंगी

मोहब्बत में 'भतीजे ने बुआ' का तोड़ा दिल, नाराज बुआ ने कुएं में लगाई छलांग, कहा- नहीं माना तो फिर से कूद जाऊंगी

ARWAL : जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में 16 साल की युवती ने 20 फीट कुएं में छलांग लगाकर खुदकुशी की कोशिश की। हालांकि ग्रामीणों ने उसे समय रहते बचा लिया। इस दौरान युवती ने बताया कि उसके प्रेमी (17 साल) ने बात करना बंद कर दिया, साथ ही नंबर भी ब्लॉक कर दिया। इससे वह परेशान थी

युवती ने बताया इस बीच गांव वालों ने सुसाइड करने का कारण पूछा तो लड़की ने कहा कि लड़के ने उससे बातचीत बंद कर दिया है। अगर वह नहीं माना तो फिर से कूद जाऊंगी। फिलहाल अभी लड़की रामपुर थाने में है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार, लड़की का प्रेमी भी नाबालिग है। दोनों रिश्ते में बुआ भतीजा लगते हैं। दोनों के बीच पिछले दो साल से अफेयर चल रहा था। हाल में किसी बात को लेकर विवाद होने के बाद दोनों की बातचीत बंद हो गई थी। मामला रामपुर चौरम थाना इलाके का है।

Editor's Picks