मोतिहारी में बेख़ौफ़ बदमाशों ने व्यवसायी से छीना रुपयों से भरा बैग, विरोध करने पर गोली मारकर किया जख्मी
MOTIHARI : मोतिहारी में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे है। इसी कड़ी में बाइक सवार अपराधियों ने दुकान बंद कर घर जा रहे व्यवसायी को गोली मारकर रुपया भरा बैग लूट कर फरार हो गए।
जख्मी व्यवसायी को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल लाया गया। जहाँ गंभीर हालत को देखते हुए मोतिहारी रेफर कर दिया गया। व्यवसायी की पहचान सुजीत जयसवाल के रूप में किया गया। व्यवसायी हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, सैमसंग एवं अमूल कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक घायल सुजीत की एक महीने पूर्व शादी हुई थी। वहीँ घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर कार्रवाई में जुटी है। घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र के अहमदनगर की बतायी जा रही है। सूचना मिलते ही व्यवसायी के घर में कोहराम मचा हुआ है।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट