नवादा में रिटायर प्रोफ़ेसर से बदमाशों ने की लूटपाट, विरोध करने पर मारपीट कर किया जख्मी

NAWADA : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आषाढ़ी गांव के समीप बदमाशों ने  एक रिटायर्ड प्रोफेसर से 2 हजार नगद समेत मोबाइल लूट लिया। बदमाशों  ने बाइक को भी छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर प्रोफेसर के साथ मारपीट भी की गई। 


जख्मी रिटायर प्रोफेसर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि प्रोफेसर नारदीगंज से अपने घर मिर्जापुर लौट रहे थे। तभी बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार नवादा नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी आरएमडब्ल्यू कॉलेज से रिटायर्ड प्रोफेसर नरेश कुमार सिन्हा अपने पुश्तैनी घर नारदीगंज के पड़पा गांव से नवादा लौट रहे थे। तभी बदमाशों ने आषाढ़ी गांव के समीप उन्हें रोक लिया और उनके पास रहे 2 हजार रुपये नगद समेत एक मोबाइल को लूट लिया। 

इतना ही नहीं बदमाशों बाइक को छीन लिया और भाग रहे थे। तभी वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद बदमाश बाइक को छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल जख्मी प्रोफेसर का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट