डीएस कॉलेज में गोलीबारी मामले में पुलिस ने एक आरोपी को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार, दूसरे की तलाश के लिए छापेमारी जारी
कटिहार- जिला में दो लाख रूपया लेनदेन के विवाद को लेकर नगर थाना क्षेत्र के डीएस कॉलेज में विशाल झा पर चली गोली के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
28 अगस्त को देर रात नगर थाना क्षेत्र के डीएस कॉलेज में विशाल झा को गोली मारकर घायल कर दिया गया था, पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए अमन साह को गिरफ्तार कर लिया है.
अमन साह के पास से 50 ग्राम स्मैक भी बरामद हुआ है, सदर डीएसपी ने बताया कि घायल विशाल झा के बयान के आधार पर अमन साह को गिरफ्तार किया गया है जबकि इस मामले में एक और आरोपी श्याम गाबा फरार है.
फिलहाल विशाल को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है, जहां वह खतरे से बाहर बताई जा रहा है बताते चले 28 अगस्त को देर रात डीएस कॉलेज के हॉस्टल में गोली मारकर विशाल झा को घायल कर दिया गया था, पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह