Bihar News: बुर्का का साइड इफेक्ट! सीएम नीतीश की नियुक्ति वितरण कार्यक्रम का नहीं हुआ लाइव प्रसारण

Bihar News: सीएम नीतीश ने आज बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के नए इंजीनियर्स को नियुक्ति पत्र लेकिन इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नहीं किया गया। आइए जानते हैं कि सीएम के लाइव प्रसारण रोकने के कारण क्या हैं?

सीएम नीतीश

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक बार फिर नियुक्ति पत्र बांटा। मंगलवार को सीएम नीतीश के द्वारा बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के नए इंजीनियर्स को नियुक्ति पत्र दिया गया। लेकिन इस कार्यक्रम का ना तो लाइव प्रसारण हुआ और ना ही मीडिया कर्मियों को अंदर जाने की इजाजत दी गई। आज के इस वाकया को बीते दिन हुई घटना से जोड़ कर देखा जा रहा है। दरअसल, बीते दिन सीएम नीतीश ने एक मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब हटा दिया था। जिससे सियासी सरगर्मी तेज हो गई है।

बुर्का का साइड इफेक्ट 

बताया जा रहा है कि इसी कारण आज ना तो सीएम नीतीश के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ और ना ही मीडिया कर्मियों को इस कार्यक्रम को कवर करने की इजाजत दी गई। कार्यक्रम में मीडिया की एंट्री पर बैन थी। बता दें कि सीएम नीतीश के हिजाब हटाने के बाद से ही बयानबाजियों का दौर शुरु हो गया है। राजद सहित पूरा विपक्ष सीएम नीतीश पर हमला बोल रहे हैं। हालांकि कई नेताओं का कहना है कि सीएम नीतीश की भवनाएं पिता बेटी की तरह थी। उन्होंने लाड-प्यार में ऐसा किया। 

अब जानते हैं पूरा मामला क्या था

दरअसल, सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र बांटा। इस दौरान सीएम नीतीश महिला और पुरुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दे रहे थे इसी कड़ी में एक मुस्लिम महिला डॉक्टर नियुक्ति पत्र लेने आई। सीएम नीतीश ने नियुक्ति पत्र देने के बाद मुस्लिम महिला का हिजाब को अपने हाथों से हटा दिया। इस दौरान सीएम नीतीश को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने रोकने की कोशिश भी की। इस वाकया के बाद सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल हुआ। कई लोगों ने निंदा भी की। 

लाइव प्रसारण पर रोक

सूत्रों की मानें तो इसी कारण अब सीएम नीतीश के कार्यक्रमों के लाइव प्रसारण पर रोक लगा दी गई है। सीएम नीतीश के किसी भी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण अब नहीं किया जाएगा और ना ही मीडिया कर्मी इसे रिकॉर्ड कर पाएंगे। कार्यक्रम के बाद सरकारी की ओर से तस्वीरें और वीडियो जारी किया जाएगा। बता दें कि इस वाकया के बाद कई मुस्लिम नेताओं ने सीएम नीतीश से इस्तीफा मांगी है। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से भी अपील की है कि वो इस मामले में कार्रवाई करें।