वैशाली में पुलिस ने दिखाई दबंगई, नहीं रुकने पर की युवक की जमकर पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

VAISHALI : जिले में पुलिस द्वारा एक युवक की पिटाई किये जाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक यह वायरल वीडियो लालगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। हालाँकि NEWS4NATION इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो के संबंध में बताया जा रहा है कि इस युवक की महज गलती इतनी सी थी कि पुलिस रुकने का इशारा किया। लेकिन पुलिस के रोकने के बाद भी युवक रुका नहीं। 

इसी बात से तिलमिलाई पुलिस ने युवक को खदेड़कर पकड़ लिया औऱ उसकी जमकर धुनाई कर दी। जिसके बाद युवक को थाना पर भी लाया गया। लेकिन गुनाह साबित नहीं होने पर उसे छोड़ दिया गया। 

बताते चलें की ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर जिले में सामने आया था। जिसमें चालान नहीं कटवाने पर एक दारोगा ने युवक को थप्पड़ मार दिया था। मौके पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गयी। हालाँकि युवक ने कहा की वह चालान कटवाने के लिए तैयार है। इसके बावजूद दारोगा नहीं माने और युवक को थप्पड़ चला दिया। 

वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट