वीरप्पन मर्डर केस में पुलिस ने सिर्फ छह घंटे में आरोपी को दबोचा, देसी पिस्टल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

वीरप्पन मर्डर केस में पुलिस ने सिर्फ छह घंटे में आरोपी को दबोचा, देसी पिस्टल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

GOPALGANJ : जिले के थावे थाना क्षेत्र के हरपुर नहर पुल के पास गुरुवार की रात युवक को गोली मार हत्या मामले में पुलिस ने कांड का सफल उद्भेदन कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने दो मुख्य अभियुक्त विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है। जिसके पास से पुलिस ने देसी पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया।

दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है कि सिवान जिले के बड़हडीया थाना क्षेत्र के छोटका रोहडा गांव निवासी राजेश चौधरी के बेटा रंजित उर्फ वीरप्पन यादव गुरुवार की रात अपने चचेरा भाई के साथ बाइक पर सवार होकर फूफा के घर थावे थाना क्षेत्र के पिठौरी गांव आ रहा था। इसी बीच बाइक सवार बदमाशो ने उसे गोली मार कर फरार हो गए। जिसके बाद युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया लेकिन गोरखपुर जाने के दौरान युवक की रास्ते में ही मौत हो गई।जिसके बाद पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया था। 

एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में  एसआईटी टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी। साथ ही बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी। इस दौरान एसआईटी ने दो विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध करते हुए उसके पास एक देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस,एक खोखा एवं दो मोबाइल बरामद किया गया। 

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हत्याकांड के उद्भेदन के लिए गठित की गई एसआईटी टीम ने महज छः घंटा में ही कांड का उद्भेदन कर दिया और दो अभियुक्त काे गिरफ्तार किया गया है।पूछताक्ष के दौरान अभियुक्तों ने आपसी रंजिश को लेकर हत्या करने की बात सामने आई है। साथ ही उन्होंने कहा कि एसआईटी टीम को 10,000 की राशि से  पुरस्कृत किया जाएगा।

REPORT - MANAN AHMAD

Editor's Picks