टी 20 वर्ल्ड कप का विश्व विजेता बना भारत,17 साल बाद फाइनल में लहराया तिरंगा..साउथ अफ्रीका ने खाई 7 रन की करारी शिकस्त...

टी 20 वर्ल्ड कप का विश्व विजेता बना भारत,17 साल बाद फाइनल में लहराया तिरंगा..साउथ अफ्रीका ने खाई 7 रन की करारी शिकस्त...

 अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे हैं रोहित शर्मा की कैप्टंसी में भारत ने दूसरी बार t20 विश्व कप जीत लिया है आज पराडोस में खेले जा रहे हैं फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में सात रन से शिकस्त दी है। इसके साथ ही 2011 के बाद से विश्व कप जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार भी खत्म हो गया है।

 अंतिम पांच ओवर में बदला पाशा 

जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य लेकर उतरी साउथ अफ्रीका टीम शुरुआती छठ को शुरू करते हुए हेनरी कलासिन की शानदार पारी के बदौलत लगभग जीत के करीब पहुंच चुकी थी। 14वें ओवर में कालसेन ने 24 इन बनाकर भारत की जीत की उम्मीदों को खत्म कर दिया था। और साउथ अफ्रीका को 5 ओवर में 30 रन बनाने थे। यहां से भारत ने मैच में वापसी की ओर अगले दो ओवर में दो विकेट लेकर अफ्रीका पर दबाव  बढ़ा दिया। जिससे अफ्रीका उबर नहीं पाई। अंतिम ओवर में भारत को 16 रन बनाने थे। सामने स्ट्राइक पर मिलर थे। पहली गेंद पर उन्होंने सिक्स लगाने की कोशिश की। लेकिन सूर्य कुमार यादव ने यादगार कैच लेकर मैच को भारत के पक्ष में कर दिया

Editor's Picks