तीसरी टर्म में दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा भारत, संसद में मोदी ने दी गारंटी

तीसरी टर्म में दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा भारत, संसद में मोदी ने  दी गारंटी

NEW DELHI : संसद के लोकसभा में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा कर दी कि उनके तीसरे टर्म में भारत दुनिया की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनेगा। उन्होंने कहा कि यह मोदी की गारंटी है। प्रधानमंत्री की यह घोषणा करते ही संसद में नरेंद्र मोदी के नाम गूंजने लगे। 

इस दौरान उन्होंने इसके सफलता को लेकर दस साल पहले पेश हुए अंतरिम बजट के दौरान  हुए भाषण का जिक्र करते हुए कि उस समय उन्होंने कहा था कि अभी हम 11वें नंबर पर हैं और अगले तीन दशक बाद हम तीसरी अर्थव्यवस्था बनेंगे। यह उनकी सोच थी कि उन्होंने 2044 तक का इंतजार करने के लिए कहा। यह उनका सपना था, जिसमें संकल्प ही नहीं था। कैसे लक्ष्य रखते थे, उनकी सोच कहां तक जाती है, मुझे दया आती है।

अगर अब आप उस समय 11 नंबर पर खुश थे, तो आज हम पांचवें नंबर पर है। तब क्यों खुश नहीं है। मुझे इस बात का आश्चर्य है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह मेरी गारंटी है कि दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने के लिए हमारे देश के युवाओं को तीन दशक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।



Editor's Picks