Indira Ekadashi 2024: जानें कब मनाई जाएगी इंदिरा एकादशी, क्या है इसकी कथा

Indira Ekadashi 2024: जानें कब मनाई जाएगी इंदिरा एकादशी, क्या है इसकी कथा

हिंदू धर्म में इंदिरा एकादशी का व्रत बेहद पुण्यदायी माना गया है। साल में कुल 24 एकादशी तिथि पड़ती हैं जिसमें हर एकादशी का अपना एक विशेष महत्व है। इस साल आश्विन माह की एकादशी 29 सितंबर 2024 को मनाई जाएगी। पितृपक्ष में इस व्रत का विशेष महत्व है। ऐसा कहा जाता है कि इसका उपवास रखने से जीवन में कभी भौतिक सुखों की कमी नहीं रहती है। 


 शास्त्रों में यह बताया गया है कि जो व्यक्ति इंदिरा एकादशी व्रत के दिन स्नान-दान, तर्पण, श्राद्ध कर्म और पिंडदान करता है, उन्हें भगवान विष्णु की उपासना के साथ-साथ पितरों का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस विशेष दिन पर जरूरतमंद लोगों को भोजन वस्त्र या धन का दान करने से जीवन में आ रही सभी प्रकार की समस्याएं दूर होती हैं। कई प्रकार के ग्रह दोष का प्रभाव भी समाप्त हो जाता है। इंदिरा एकादशी के दिन पीपल के वृक्ष की उपासना करने से भी लाभ प्राप्त होता है।


इंदिरा एकादशी कथा

पौराणिक कथा के अनुसार, सतयुग में महिष्मती नगर में इंद्रसेन नाम राजा रहता था। एक दिन रात में उन्हें स्वप्न में दिखाई दिया कि उनके माता-पिता नर्क में कष्ट भोग रहे हैं। नींद खुलने पर पूर्वजों की दुर्दशा से राजा इंद्रसेन काफी चिंतित हो गए। उन्होंने इस बात को लेकर ब्राह्मणों और मंत्रियों से बात की। ब्राह्मणों के कहा कि अगर आप इंदिरा एकादशी का व्रत करें तो आपके पितरों को मुक्ति मिल जाएगी। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करें। ब्राह्मणों को भोजन कराकर दक्षिण दें और उनका आशीर्वाद लें। राजा इंद्रसेन ने ब्राह्मणों की बात सुनकर विधिपूर्वक इंदिरा एकादशी का व्रत किया। रात में जब वो सो रहे थे तो भगवान ने उन्हें दर्शन देकर कहा कि राजन तुम्हारे व्रत के प्रभाव से पितरों की मोक्ष की प्राप्ति हुई है।


Editor's Picks