हाजीपुर में चलाया गया सघन टिकट जांच अभियान, रेल यात्रियों से वसूला गया 33.78 लाख रुपए जुर्माना

HAJIPUR: बिहार में सघन टिकट जांच अभियान जलाया जा रहा है। जिसके तहत बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर कार्रवाई किया जा रहा है। जानकारी अनुसार 5 सितंबर को बिना टिकट यात्रा के 4499 मामलों से 33.78 लाख का रेल राजस्व प्राप्त किया गया है।
दरअसल, समस्तीपुर मंडल द्वारा बिना टिकट/उचित प्राधिकार की यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं। ताकि बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को निरूत्साहित किया जा सके । इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है।
बता दें कि, 5 सितंबर को समस्तीपुर मंडल के विभिन्न खण्डों पर सुबह 06.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक 16 घंटे तक किला बंदी विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया । इस दौरान अधिकारियों की अलग-अलग टीम जिसमे लगभग 175 टिकट जाँचकर्मी एवं RPF आरपीएफ जवान शामिल थे।
जानकारी अनुसार स्टेशन और ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया है। जिसमें बिना टिकट/बिना उचित प्राधिकार के कुल 4499 मामलों से जुर्माने के रूप में 33.78 लाख की राशि प्राप्त हुई। इस अभियान के दौरान मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी आदि स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट जांच किया गया था।