गुप्ता धाम में शिव भक्तों को रोकना हुआ मुश्किल, हजारों की संख्या में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु

SASARAM : रोहतास जिला का प्रसिद्ध शिवालय गुप्ता धाम में महाशिवरात्रि को लेकर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए हैं तथा जलाभिषेक शुरू हो गया है। बताया जाता है कि आज सुबह से एक लाख से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके हैं। चूंकी दुर्गम पहाड़ी के गुफा में प्राकृतिक शिवलिंग अवस्थित है। जहां दूर-दूर से शिवभक्त जलाभिषेक करने आ रहे हैं। 

बता दें कि आज महाशिवरात्रि है। श्रद्धालु जलाभिषेक करने लगे हैं। इस दौरान मंदिर प्रबंधन की तरफ से शिव भक्तों के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी।  लेकिन, इसके बाद भी भीड़ के कारण यह सारी व्यवस्था टूटती हुई नजर आई। दूर-दूर तक सिर्फ भक्तों की भीड़ ही नजर आ रही थी। 

 बताया जाता है कि दुर्गम पहाड़ी रास्ते पर कई किलोमीटर चलकर यहां पहुंचा जाता है। इस बार वन विभाग ने आवागमन की भी व्यवस्था की है तथा गुफा के अंदर ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की गई है। ताकि गुफा में लोगों को सांस लेने में दिक्कत न हो। बता दें कि ऐसी मान्यता है कि भस्मासुर से छिपकर शिव इसी गुप्ता धाम में शरण लिए थे। इसीलिए इसे बाबा गुप्तेश्वर धाम कहा जाता है। जिसे स्थानीय लोग बोलचाल की भाषा में गुप्ता धाम कहते हैं।

Editor's Picks