छपरा में मॉर्निंग वॉक पर निकले आईटीआई संचालक की गोली मारकर हत्या, फायरिंग के बाद मची भगदड़, जांच में जुटी पुलिस

छपरा में मॉर्निंग वॉक पर निकले आईटीआई संचालक की गोली मारकर हत्या, फायरिंग के बाद मची भगदड़, जांच में जुटी पुलिस

छपरा: पुलिस भले हीं अपराधियों पर नकेल कसने का दावा करे लेकिन अपराधियों के हौसलों में कमि आती नहीं दिख रही है. बेखौफ अपराधियों ने छपरा  में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी. भगवान बाजार थाना क्षेत्र में गणपति आईटीआई का संचालक ओमप्रकाश श्रीवास्तव सुबह टहल कर लौट रहे थे इसी दौरान भगवान बाजार थाना के पास लल्लू मोड़ पर अपराधियों ने  ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई. 

ओमप्रकाश गोली लगने के बाद नीचे गिर गए. इसके बाद इलाके में भगदड़ की स्थिति हो गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. जिसका फायदा उठाकर अपराधी फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर भगवान बाजार थाना की पुलिस और 112 पुलिस की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और युवक को उठाकर छपरा सदर अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे उसे मृत घोषित कर दिया.

भगवान बाजार थाना प्रभारी सुभाष पासवान ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल  भेज दिया है. पासवान ने बताया कि सुबह ओमप्रकाश श्रीवास्तव टहलकर लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने उनपर हमला किया. सदर अस्पताल लाने के क्रम में उनकी मौत हो गई. अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापामारी शुरू कर दी गई है.

Editor's Picks