JAMUI CRIME -नक्सली इलाके में चल रहे देसी शराब के अवैध भट्ठियों को पुलिस ने किया नष्ट, धंधेबाजों में मचा हड़कंप

Police destroyed the liquor distilleries operating in Naxalite areas


JAMUI : जमुई पुलिस नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार दबिश कर रही है और इस दबिश के दौरान ही अवैध देMR शराब की कई भट्ठियां नक्सली इलाके में पाई गई। जिसे मलयपुर थाना की पुलिस ने नष्ट कर दिया। वहीं इस कार्रवाई से धंधेबाजों में हड़कंप मच गया। 

मलयपुर थाना अध्यक्ष बिकास कुमार ने बताया की पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश के आदेशानुसार एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में अवैध देसी शराब विनिर्माण के विरुद्ध जमुई के सीमावर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र एवं जंगली इलाकों में मलयपुर थाना द्वारा एक अभियान चलाया गया था। जिसमे छापेमारी के दौरान कई देशी शराब के अवैध विनिर्माण भट्टियों को नष्ट किया गया। शराबबंदी को दृढ़ता से लागू करने के लिए जमुई पुलिस प्रतिबद्ध है।

हालाकि अवैध शराब का कारोबार जमुई जिले खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से फलफूल रहा है। जिसपे लगाम लगाने की सख्त जरूरत है। जमुई की जनता को उम्मीद है की जमुई पुलिस इस अवैध कारोबार पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। इस छापेमारी टीम में मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार के अलावा महेश सिंह, रामानुज सिंह, प्रेमरंजन राय सहित कई पुलिस के जवान शामिल थे।

रिपोर्ट - सुमित कुमार



Editor's Picks