भाजपा के विधानसभा मार्च को राजद ने बताया नौटंकी, कहा- केंद्र सरकार की नाकामियों को छुपाने के लिए आंदोलन का ले रहे सहारा

BHAGALPUR:  बिहार बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को विधानसभा मार्च निकला गया। इस दौरान पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया। इस लाठीचार्ज में भाजपा के एक नेता की मौत भी हो गई है। जिसके बाद बीजेपी के कार्यकर्ता आक्रोश में है। और उन्होंने विधानसभा मार्च में हुए लाठी चार्ज के बाद राजभवन मार्च करने का ऐलान कर दिया है। वहीं राजद के द्वारा भाजपा के प्रदर्शन को नौटंकी करार दिया गया है। उनका कहना है कि अगर भाजपा को आंदोलन करना है तो वह केंद्र सरकार के खिलाफ करे। 

दरअसल, युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने रोजगार और अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा का विधानसभा मार्च को महज नौटंकी करार देते हुए कहा कि भाजपा को अगर बिहार के युवाओं और आम जनता की चिंता रहती तो बिहार भाजपा को विधानसभा मार्च करने के बदले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नौजवानों, किसानों और आम जनता से किये गए वादे को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार के विरुद्ध आवाज बुलंद करना चाहिए था।

यादव ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रति वर्ष 2 लाख युवाओं को रोजगार मुहैया करने की बात कही थी, महंगाई कम करने की बात कही थी, काला धन लायेंगे और प्रत्येक परिवार के खाते में 15 - 15 लाख रूपये देने की बात कही थी, किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी। सभी वादे हवा हवाई साबित हुई।

 उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई, बेरोजगारी और भुखमरी चरम पर है। बिहार भाजपा को आंदोलन करने का इतना ही शौक है तो केंद्र की मोदी सरकार के विरुद्ध करें। ताकि बिहार की जनता को कुछ लाभ मिल सके। बिहार में सत्ता से अलग होने के बाद भाजपा नेता पूरी तरह बेरोजगार हो गया है। केंद्र की भाजपा सरकार की नाकामियों को छुपाने के लिए बिहार की महागठबंधन सरकार के विरुद्ध भाजपा आंदोलन का सहारा ले रही है।