कटिहार में एमपी एमएलए कोर्ट से बरी हुए जदयू नेता उपेन्द्र कुशवाहा, जानिए क्या है पूरा मामला

KATIHAR : जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को कटिहार के एमपी एमएलए विशेष कोर्ट से 2009 के एक मामले में बरी किया गया है। तमाम पहलू के जांच के बाद उपेंद्र कुशवाहा को आरोप मुक्त कर दिया गया है। 

कोर्ट में आरोप मुक्त होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा की आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला था। जिसमें सारी प्रक्रिया पूरी हो गयी है। इस मामले में साक्ष्य के अभाव में मुझे बरी किया गया है। 

वहीँ पार्टी में चल रहे घमासान पर बयान देते हुए कहा की उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मेरी बातों का लोग अपने हिसाब से अर्थ निकालते हैं. जो लगे उनकी मर्जी, अपने हिसाब से लोग अर्थ निकालते रहे। इस पार्टी को बचाना मेरी ड्यूटी है। अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहा हूं। इसके लिए जो हो सकता है कर रहा हूं। 

वहीं, जेडीयू को लेकर बैठक पर उन्होंने कहा कि पार्टी कैसे बचेगी? आज बिहार भर के सभी कार्यकर्ता इस बात को लेकर चिंतित हैं। उन्हीं लोगों को एक साथ हमने कहा है कि आइए बैठिए. पार्टी बचाने के ख्याल से सभी साथ बैठकर विमर्श कीजिए। इसको लेकर विमर्श बैठक है। 

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट