सीएम नीतीश के ख़ास नरेन्द्र सिंह ने RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह से की मुलाकात.. क्या हुई बात

पटना : बड़ी खबर  बिहार के राजनितिक गलियारे से निकल कर सामने आ रही है. जहां पर जदयू के वरिष्ट नेता और पूर्व मंत्री नरेद्र सिंह ने आरजेडी के वरिष्ट नेता रघुवंश प्रसाद से की है. नरेंद्र सिंह रघुवंश बाबू के कौटिल्य नगर आवास पर पहुंचे जहां दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई है.

दोनों के बीच काफी देर तक बंद कमरे में बातचीत हुई है. 

हालांकि सीएम नीतीश के खासमखास माने जाने वाले नरेन्द्र सिंह ने कहा कि ये उनकी व्यक्तिगत मुलाकात है इसका राजनीती से कोई लेना देना नहीं है. अगर कुछ बात होगी तो उसकी जानकारी दूंगा. 

बता दें की नरेद्र सिंह नीतीश कैबिनेट में मंत्री थे लेकिन जीतनराम मांझी के साथ चले जाने के बाद से अलग हो गए थे. हालांकि बाद में वो फिर से नीतीश के साथ आ गए थे.