धू-धू कर जला जदयू विधायक के बेटे का रेस्टोरेंट, छह मकान भी आए चपेट में

BHAGALPUR :  भागलपुर में अगलगी की घटना लगातार हो रही है। हर दिन अलग अलग थाना क्षेत्रों में आग लग रही है। आज अहले सुबह बरारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की पीछे विक्रमशीला पहुँच पथ के समीप घाट राजा के घर मे आग लग गयी। जिसके बाद 6 घर व जदयू विधायक गोपाल मण्डल के बेटे आशीष मण्डल का बिग डैडी रेस्टोरेंट पूरी तरह जलकर राख हो गया। सूचना पर दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुँची घण्टों मशक्कत कर आग पर काबू पाया। 

दरअसल बताया जा रहा है कि अहले सुबह एक घर मे आग लगी थी आसपास के लोगों ने उसे बुझा दिया था लेकिन इसके बाद फिर आग जल गई और धीरे धीरे छह घर इसकी चपेट में आये इसके बाद जदयू विधायक के बेटे के रेस्टोरेंट में आग लग गयी आग ने इसकदर तबाही मचाई की पूरा का पूरा रेस्टोरेंट जलकर राख हो गया। घटना में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। घाट राजा के परिवार सड़क पर आ गए। हर दिन श्मशान घाट पर शव जलाने से होने वाली कमाई पर निर्भर रहने वाले छह परिवार सड़क पर आ गए। 

पीड़ित कंचन देवी की बेटी की शादी जून महीने में होनी थी उसके लिये उसने एक लाख रुपये जेवर रखे थे सब जल गए एक बाइक व बच्चे की साइकिल समेत घर मे रखा सारा सामान स्वाहा हो गया। मासूम बच्चा अपनी साइकिल का मलबा निकाल रहा था। अग्निकांड का दृश्य रूह कंपा देने वाला है। पीड़ितों को अब बस सरकार और जिला प्रशासन से आस है कि उनकी मदद हो ताकि किसी तरह अपना आशियाना बनाकर उसमें वह रह सकें।

इसी रेस्टोरेंट में हुई थी फायरिंग

गोपाल मंडल के बेटे आशीष के रेस्टोरेंट बिग डैडी का नाम चर्चा में तब आया जब पिछले साल 12 दिसंबर को जमीनी विवाद को लेकर होटल बिग डैडी में आशीष का फायरिंग करते हुए वीडियो सामने आया था। वीडियो में वह भागलपुर पुलिस को ही ही चुनौती देते हुए नजर आए थे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। कुछ दिन पहले ही वह जेल से रिहा हुए थे।