जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया अतिपिछड़ा विरोधी, कहा- पर्दे के पीछे का खेल आ गया सामने

PATNA: बिहार की सियासत इन दिनों गरमाई हुई है। जातीय गणना, लॉ एंड ऑर्डर इन सभी मामलों को लेकर लगातार बीजेपी के द्वारा राज्य सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को जातीय गणना पर रोक लगाने को लेकर मामले में सुनवाई की गई। सुप्रीम कोर्ट ने मामले को 28 अगस्त तक टाल दिया है। वहीं इस मामले को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक बार फिर बीजेपी सरकार और नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। ललन सिंह ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने बीजेपी को अतिपिछड़ा विरोधी बताते हुए कहा कि, भाजपा पर्दे के पिछे से जातीय गणना का विरोध कर रही थी। जोकि अब सबके सामने आ चुका है। ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी पर्दे के पीछे से जो खेल खेल रही थी। वह अब साफ हो गई है। बीजेपी का दोहरा चेहरा सामने आ गया है।
सभी के विकास की मंशा से राज्य सरकार करा रही जातीय गणना
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि, राज्य में जाति आधारित गणना हो रही थी और यह गणना राज्य सरकार करा रही थी। ताकि प्रत्येक जाति की प्रणाम और उसके साथ-साथ राज्य सरकार जो आर्थिक रूप से संपन्न में नहीं है और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं उनकी भी जानकारी हो जाए। राज्य सरकार की मंशा है कि राज्य के सभी लोगों का विकास हो। सभी को ध्यान में रखकर योजना बनााई जाती। इसी को ध्यान में रखकर राज्य सरकार जाति आधारित गणना करा रही थी।
वोट के लिए अतिपिछड़ा, हक देने के समय अतिपिछड़ विरोधी
वहीं, पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ललन सिंह ने कहा कि, भाजपा वोट मांगने के लिए कुछ भी करती है। इस देश के आदरणीय प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि हम अति पिछड़ा है हम को वोट दीजिए और जब काम करने का सवाल होता है तो अति पिछड़ा विरोधी हो जाते हैं, गरीब विरोधी हो जाते हैं। जब पटना हाई कोर्ट में जातीय गणना के खिलाफ याचिका दायर हुई थी तो बीजेपी पर्दे के पिछे से विरोध कर रही थी। जब पटना हाईकोर्ट ने मामला खारिज कर दिया। तो मामला सुप्रीम कोर्ट में गया। सुप्रीम कोर्ट ने भी स्टे करने से मना कर दिया। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि इससे आपका कौन सा व्यक्तिगत नीचता है जिसका हनन हो रहा है। हर आदमी जाता है कि कौन किस जाति का है। आपके पड़ोसी भी जानते हैं आपके मोहल्ले वाले भी जानते हैं तो इसमें कहां आपके निजता का हनन हो रहा है ।
पर्दे के पीछे ले खेल कर रही बीजेपी
ललन सिंह ने आज की सुनवाई को हवाला देते हुए कहा कि, भाजपा अब तक जो पर्दे के पीछे से खेल रही थी वह सबके सामने आ गई है। जब सॉलिसिटर जनरल के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में तर्क दिया गया तो यह सब साफ हो गया कि भाजपा पर्दे के पीछे से सब खेल कर रही थी। भारतीय जनता पार्टी जो खेल कर रही थी वह पर्दा के सामने आ गया है। उनको मजबूरी में आना पड़ा है। उन्होंने कहा कि, निकाय चुनाव में भी बीजेपी ने यही खेल किया था, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री ने साफ कह दिया था कि आरक्षण मिलने के बाद ही चुनाव होगा। बीजेपी एक ओर खुद को गरीब और पिछड़े लोगों का हितेशी बताती है। असल में वह अतिपिछड़ा विरोधी है। वह आरक्षण समाप्त करना चाहती है। भाजपा बस वोट के लिए गरीबी का रोना रोती है।
अतिपिछड़ा को हक दे रहे सीएम,
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि, वोट लेने के टाइम वह अतिपिछड़ा हो जाते हैं। और हक देने के समय अतिपिछड़ा विरोधी हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो अतिपिछड़ों को उनका हक दे रहे हैं। जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनकी गणना हो रही है। इससे ना अपर क्लास को घाटा है ना ही बैकवर्ड क्लास को घाटा है।
हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और..
उन्होंने कहा कि, बीजेपी डरती है। डर के कारण बीजेपी पर्दे के पीछे से खेल कर रही है। भारतीय जनता पार्टी का दो चेहरा है। हाथी के दांत दिखाने के और, खाने के और जब वोट लेना होता है तो अतिपिछड़ा बन जाते हैं। फिर विरोधी बन जाते हैं।