झारखंड चुनाव : चौथे चरण में आज 15 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरु, इन दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला

NEWS4NATION DESK : झारखंडविधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत आज सोमवार को राज्य की 15 सीटों पर वोटिंग हो रही है। । इस चरण की अधिकांश सीटें कोयलांचल की हैं, जिसपर कब्जा के लिए दिग्गजों के बीच दंगल हो रहा है। 

बगोदार,जमुआ, गिरिडीह, डुमरी और टुंडी में मतदान सुबह सात बजे से शुरु हो गया है। इन सीटों पर दोपहर तीन बजे तक मतदान का कार्य होगा। जबकि शेष सीटों मधुपुर, देवघर, डुमरी, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया और बाघमारा सीट पर शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। 

इस चरण में राज्य के दो मंत्रियों अमर बाउरी, राज पलिवार समेत 221 उम्मीदवार मैदान में हैं।

मतदान के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी की है। कुल 6101 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 3070 बूथों को संवेदनशील और 1133 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। 

Editor's Picks