रिलायंस के एजीएम में जिया एआई क्लाउड का ऐलान, वेलकम ऑफर में मिलेगा में जियो यूजर्स को फ्री 100 जीबी स्टोरेज
MUMBAI : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) आज यानी गुरुवार (29 अगस्त) को अपनी 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग में जियो एआई क्लाउड वेलकम ऑफर का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि इसमें जियो यूजर्स को 100 GB तक का फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलेगा।
क्लाउड स्टोरेज में फोटो, वीडियो, डाक्यूमेंट सहित अन्य डिजिटल कंटेंट को स्टोर किया जा सकेगा। इस ऑफर को दिवाली पर लॉन्च किया जाएगा। इसकी मदद से हर एक भारतीय को हर एक डिवाइस पर AI सर्विस और क्लाउड स्टोरेज की सुविधा मिल सकेगी. कंपनी के मुताबिक, यह एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म है
अंबानी ने कहा- Jio आठ सालों में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल डेटा कंपनी बन गई है। प्रत्येक Jio यूजर प्रति माह 30 जीबी डेटा का कंजम्प्शन करता है। इसकी कीमत वर्ल्ड एवरेज की एक चौथाई है। Reliance AGM 2024 में मुकेश अंबानी ने2G मुक्त भारत का नारा देते हुए कहा कि Jio ने 50 फीसदी यूजर्स को 3G से जोड़ा है. उन्होंने कहा कि देश के हर कोने में आज रिलायंस के जियो पहुंच गया है और ये देश का सबसे बड़ा पेटेंट होल्डर भी बन गया है.
Jio के पास 5G, 6G में 350 से ज्यादा पेटेंट हैं. कंपनी ने 5G फोन को आम आदमी तक पहुंचाया है और 2 साल में Jio के 13 करोड़ ग्राहक 5G से जुड़े हैं. उन्होंने आगे बताया कि अब 2G ग्राहक भी 5G में अपग्रेड हो रहे हैं.
जियो फोनकॉल AI लॉन्च: रिलायंस जियो ने एक नई AI-पावर्ड सर्विस, JioPhonecall AI लॉन्च की। यह नया AI फीचर Jio यूजर्स के रोजमर्रा के फोन कॉल में AI फीचर को इंटीग्रेट करता है। यूजर फोन कंवर्सेशन को रिकॉर्ड, ट्रांसक्रिप्ट और ट्रांसलेट कर सकेंगे।