छावनी में तब्दील हुआ जीतन राम मांझी का घर, ब्राह्मण समाज के इस ऐलान ने बढाई मांझी की चिंता

 पटना. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के ब्राह्मण विरोधी बयान ने राज्य की सियासत गरमा दी है. पूरे राज्य में कई जगहों पर मांझी के खिलाफ धरना प्रदर्शन और पुतला फूंकने की घटनाएं सामने आ चुकी है. वहीं बुधवार को कुछ ब्राह्मण संगठनों ने मांझी के पटना स्थित आवास पर प्रदर्शन और पूजा पाठ करने की घोषणा की थी. इसे देखते हुए बिहार पुलिस ने मांझी के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. 

मांझी के आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात हैं. पूरा इलाका छावनी में तब्दील हुआ प्रतीत हो रहा है. किसी प्रकार के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से चाक चौबंद नजर आ रही है. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आसपास बैरिकेडिंग की तैयारी रखी गई है. स्थानीय थाने के बड़े अधिकारी खुद पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

गौरतलब है मांझी ने इसी सप्ताह ब्राह्मण समाज और हिंदू देवी देवताओं के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था. बाद में उन्होंने माफी मांगी थी लेकिन उनकी टिप्पणी के खिलाफ राज्य के ब्राह्मण समुदाय का गुस्सा थमता नजर नहीं आ रहा है.