मुंगेर में शिक्षक की स्कूटी में जुगाड़ गाड़ी ने मारी जोरदार टक्कर, मौके पर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मुंगेर में शिक्षक की स्कूटी में जुगाड़ गाड़ी ने मारी जोरदार टक्कर, मौके पर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

MUNGER : जिले के हवेली खड़गपुर में रमनका खैरा निवासी स्वर्गीय रोहिन कुमार सिंह के 34 वर्षीय पुत्र शिक्षक अमरदीप कुमार कि सड़क हादसे में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार अमरदीप कल शाम लगभग 6.30 बजे अपनी स्कूटी से बाजार के लिए अपने घर से निकला था।

इसी बीच रास्ते में सी सी नगर धर्मकांटा के पास एक जुगाड़ गाड़ी ने शिक्षक के स्कूटी में पीछे जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे शिक्षक बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई। 

बताया जा रहा है की शिक्षक अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। मृतक मध्य विद्यालय कठोतिया मुसहरी में शिक्षक के पद पर कार्यरत था। वर्ष 2013 में मां की मृत्यु के उपरांत अमरदीप की अनुकंपा पर नियुक्ति हुई थी। शिक्षक की मौत के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है।

मुंगेर से इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट     

Editor's Picks