मोतिहारी में शहीद दारोगा दिनेश राम के घर पहुंचे छतौनी थाना अध्यक्ष कंचन भास्कर, बहन से बंधवाई राखी, रक्षा करने का दिया वचन

MOTIHARI : राखी के पावन अवसर पर जब देश भर में हर बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती और अपने भाई के रक्षा की दुआ कर रहीं थी। तब देश के लिए शहीद भाई के बहनों को भी कुछ कमी महसूस होती है। मोतिहारी में एक घर ऐसा था। जहां एक बहन अपने शाहिद भाई के याद में उदास बैठी थी। अचानक शहीद दारोगा दिनेश राम के घर उनके बहन रीना कुमारी से राखी बंधवाने जिले के छतौनी थाना अध्यक्ष कंचन भास्कर पहुंचते हैं। फिर क्या था जो शहीद की बहन अपने इकलौते भाई के गम में खामोश थी।
वह छतौनी थाना अध्यक्ष कंचन भास्कर को देखकर खिलखिला उठाती है। रीना कहती है कि कंचन भास्कर के रूप में उसे अपना दिनेश भैया नजर आने लगे। फिर शाहिद की बहन ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर छतौनी थाना अध्यक्ष कंचन भास्कर को रक्षा सूत्र के धागे और उपहार के साथ अपने घर के दरवाजे पर खड़े पाकर स्नेह और श्रद्धा से देश के लिए शहीद हुए अपने भाई व अन्य पारिवारिक रिश्ते के रूप में उन्हें याद करते हुए शहीद परिवार ने घर पहुंचे छतौनी थाना अध्यक्ष कंचन भास्कर को राखी बांधकर आशीर्वाद दिया और मिठाइयां खिलाई।
बताते चले की शाहिद दारोगा दिनेश राम जो सीतामढ़ी के मेजरगंज थाने में पदस्थापित थे और 24 फरवरी 2021 को शराब माफियाओं को गिरफ्तार करने के दौरान उन्हें गोली मारकर हत्या कर दिया था। शहीद दिनेश राम का घर मोतिहारी जिले के लखौरा थाना में पड़ता है। जहां आज शहीद दिनेश राम की बहन रीना कुमारी से छतौनी थाना अध्यक्ष कंचन भास्कर राखी बंधवाने पहुंचे।
इस दौरान जो बहन के सर से इकलौते भाई की साया उठ गया है उसे शाहिद की बहन में एक बड़ा आत्म विश्वास जगा। फिर छतौनी थाना अध्यक्ष ने शाहिद दरोगा दिनेश राम के बहन से अपने कलाइयों पर रखी बंधवाया और उसे न सिर्फ आशीर्वाद दिया बल्कि उसकी रक्षा का शपथ भी लिया है। इस दौरान शहिद दिनेश राम के परिवार के लोगों का कहना है कि समाज में ऐसे कंचन भास्कर की जरूरत हर शहीद परिवार को है जो आगे आकर हर शहीद की बहनों का सुरक्षा की शपथ ले सके।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट