कटिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लोको पायलट से हुई लूटकांड का किया खुलासा, तीन आरोपियों को दबोचा

कटिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लोको पायलट से हुई लूटकांड का किया खुलासा, तीन आरोपियों को दबोचा

KATIHAR: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। बेखौफ अपराधी आए दिन अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। वहीं ताजा मामला कटिहार का है। जहां पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। 

दरअसल, कटिहार पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है। पुलिस ने बीते दिन हुई लूटकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सभी अपराधियों का पहले से ही अपराधिक इतिहास है।  

जानकारी अनुसार नगर थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट रोड पर तीन शातिर अपराधियों द्वारा 14 दिसंबर को लोको पायलट दिवाकर कुमार से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। वहीं इस मामले में पुलिस ने दर्जनों सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर घटना में शामिल तीनों शातिर अपराधियों को दबोच लिया है।

यह तीनों अपराधी पहले से चोरी सहित अन्य मामलों में जेल जा चुके हैं। तीनों अपराधियों में सुदर्शन कुमार, चुन्नू सिंह और निरंजन मित्रा शामिल है। कटिहार एसपी ने इस पूरे मामले में कहा कि इन तीनों चोरों ने लोको पायलट के साथ मारपीट के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया था।

Editor's Picks