जंगल में एक किनारे पत्थर पर बैठा देखा गया तेंदुआ, रेस्क्यू में जुटा वन विभाग
सासाराम - रोहतास जिला के चेनारी के कैमूर पहाड़ी के उगहनी के पास जंगल में आज यानी सोमवार की सुबह से एक तेंदुआ देखा जा रहा है. यह तेंदुआ चुपचाप जंगल में एक किनारे पत्थर पर बैठा हुआ है. बड़ी बात है कि आसपास से कांवरिया भी आ जा रहे हैं लेकिन यह तेंदुआ कांवरिया को डिस्टर्ब नहीं कर रहा है.
गुप्ता धाम जाने वाले कांवरिया भी तेंदुआ को देखते हुए भी बगल से गुजर रहे हैं. वन विभाग को जब इसकी सूचना मिली तो पूरी टीम मौके पर पहुंची है और तेंदुआ को रेस्क्यू कर ने की कोशिश की जा रही है.
तेंदुआ जंगल में एक पत्थर पर आराम फरमा रहा है. बता दे की कैमूर पहाड़ी वन्य जीव प्राणियों खासकर तेंदुआ, टाइगर आदि के लिए अभयारण्य है. समय-समय पर तेंदुआ दिखाई देता है. चुकी तेंदुआ जंगल से निकलकर कही रिहायसी इलाके में न आ जाए,इसको देखते हुए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं और उसे रेस्क्यू करने में जुटे हैं.
तंदुआ को विभाग के कर्मी फिर से जंगल में छोड़ देंगे.
रिपोर्ट- रंजन कुमार