Bihar IT Raid:बिहार में आयकर विभाग की रेड से हड़कंप, मक्का साम्राज्य के शहंशाह राजेश चौधरी पर शिकंजा, कारोबार की दुनिया में बड़ा भूचाल

आयकर विभाग की विशेष टीम ने शुक्रवार की सुबह जिले के सबसे बड़े मक्का कारोबारी और इलाके की रसूख़दार शख़्सियत राजेश चौधरी के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस अचानक हुई कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

Bihar IT Raid
बिहार में आयकर विभाग की रेड से हड़कंप- फोटो : reporter

Bihar IT Raid:कटिहार के सेमापुर थाना क्षेत्र से सनसनीख़ेज़ ख़बर सामने आई है। आयकर विभाग की विशेष टीम ने शुक्रवार की सुबह जिले के सबसे बड़े मक्का कारोबारी और इलाके की रसूख़दार शख़्सियत राजेश चौधरी के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस अचानक हुई कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

भारी सुरक्षा घेरे में छापा

सुबह-सुबह भारी सुरक्षा बलों के साथ आयकर अधिकारियों का काफ़िला चौधरी के सेमापुर स्थित आलीशान आवास पर उतरा। टीम ने घर को चारों ओर से घेर लिया और दस्तावेज़ों, रजिस्टरों व संपत्ति से जुड़े अहम काग़ज़ातों की बारीकी से पड़ताल शुरू की। गली-मोहल्ले में सन्नाटा पसरा रहा लेकिन चौधरी के घर के बाहर लोगों की भारी भीड़ उमड़ आई। लोग कानाफूसी करते रहे कि “कितनी दौलत ज़ब्त होगी और कौन-कौन से राज़ बेनक़ाब होंगे।”

साम्राज्य पर आयकर की पैनी नज़र

सूत्रों का कहना है कि चौधरी का कारोबार कई ज़िलों में फैला हुआ है और मक्का की मंडी में उनकी तूती बोलती है। सिर्फ़ व्यापार ही नहीं, स्थानीय राजनीति और समाज में भी उनकी पकड़ मज़बूत मानी जाती है। यही वजह है कि जैसे ही छापेमारी की ख़बर बाहर निकली, कारोबारी तबके में खलबली और दहशत की लहर दौड़ गई। कई व्यापारी फोन पर एक-दूसरे से जानकारी जुटाते नज़र आए।

छानबीन जारी, आधिकारिक बयान का इंतज़ार

आयकर विभाग अब तक औपचारिक बयान देने से बच रहा है। लेकिन अंदरख़ाने से मिली ख़बरों के मुताबिक़, टीम कई बक्सों और फाइलों को खंगाल रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नक़दी, सोना और अघोषित संपत्तियों का बड़ा ख़ुलासा हो सकता है। स्थानीय लोग इसे विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बता रहे हैं।

इलाके में सन्नाटा, अफ़वाहों का बाज़ार गर्म

छापेमारी की आहट से ही चौक-चौराहों पर चर्चाओं का सिलसिला तेज़ हो गया। कोई कहता है करोड़ों की काली कमाई दबाकर रखी गई है, तो कोई मानता है कि राजनीतिक रिश्तों के चलते अब तक मामला दबा हुआ था। लोगों में यह भी चर्चा रही कि आने वाले दिनों में अन्य व्यापारियों पर भी गाज़ गिर सकती है।

फिलहाल, राजेश चौधरी और उनके परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन कटिहार में आयकर विभाग की यह छापामारी मक्का कारोबार की दुनिया में एक बड़ा भूचाल साबित हो रही है।