15 दिनों से गायब प्रेमी युगल शादी के जोड़े में पहुंची थाना, कोर्ट के निर्देश पर भेजी गई ससुराल

15 दिनों से गायब प्रेमी युगल शादी के जोड़े में पहुंची थाना, कोर्ट के निर्देश पर भेजी गई ससुराल

NAWADA : नवादा जिले के वारिसलीगंज से करीब 15 दिनों पूर्व वारिसलीगंज के एक मोहल्ले से फरार प्रेमी युगल शादी के जोड़े में वारिसलीगंज थाना पहुंची। बाद में सब इंस्पेक्टर भोला सिंह के द्वारा प्रेमी जोड़े को नवादा व्यवहार न्यायालय ले जाकर 164 का बयान दर्ज करवाया गया। जहां दोनो बालिग जोड़े ने स्वेच्छा पूर्वक शादी करने की बात स्वीकार किया। फलस्वरूप न्यायालय के निर्देश बाद पुलिस अभिरक्षा में युवती को पति के साथ ससुराल भेजा गया। 

बता दें कि  एक पखवारा पहले नगर के एक मोहल्ले की एक बालिग युवती को नगर का ही एक बालिग युवक साथ लेकर फरार हो गया था। तब युवती के माता पिता ने पुलिस को आवेदन देकर बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई थी। पुलिस द्वारा चुनावी कार्य में व्यस्तता के बाद भी इस कांड के प्रति काफी सक्रियता से ढूंढने के प्रयास किया गया। तब पुलिसिया दवाव में आकर प्रेमी युगल थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।

REPORT - AMAN SINHA

Editor's Picks