छपरा में प्रेमी जोड़े ने पेश की मिसाल, डॉ. भीमराव अंबेडकर को साक्षी मानकर रचाई शादी, देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

CHAPRA : छपरा जिले में एक प्रेमी युगल ने अनोखे अंदाज में शादी की है। जहां प्रेमी जोड़े ने डाॅ.भीमराव अंबेडकर को साक्षी मानकर अंतर्जातीय विवाह किया। प्रेमी युगल द्वारा की गई अनूठी शादी की क्षेत्र में हर जगह चर्चा हो रही है। प्रेमी युगल की इस अनूठी शादी को देखने के लिए आस पास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सारण जिले के अवतार थाना क्षेत्र के मीरपुर जुअरा गांव में एक प्रेमी जोड़े स्वीटी भारती और अर्जुन कुमार ने जाति बंधन को तोड़कर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर को साक्षी मानकर गांव के शिव मंदिर में सभ्य समाज निर्माण मंच व जनहित फाउंडेशन ट्रस्ट के बैनर तले अंतर्जातीय शादी कर ली। विवाह समारोह में प्रेमी जोड़े ने पुराने रीति रिवाजों एवं विचारधारा से मुक्त होकर शादी समारोह में उपस्थित रिश्तेदारों एवं परिजनों की उपस्थिति में शपथ पत्र पढ़कर एक दूसरे को जीवन साथी के रूप में स्वीकार किया।
गांव में हो रही इस अनोखे प्रकार की शादी को देखने के लिए क्षेत्र के लोगों की भीड़ मंदिर प्रांगण में एकत्रित हो गई। इस शादी के संबंध में जनहित फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेंद्र राय ने बताया कि हम लोग तर्कवादी लोग हैं। विवाह एक ऐसा संस्कार है जिसमें दो परिवार एक सूत्र में बंधते हैं। पहले विवाह संबंधी निर्णय परिवार के बड़े बुजुर्ग करते थे। लेकिन आज के समय में परिस्थितियां बदल गई है।
उन्होंने कहा की महिलाएं भी पुरूषों के साथ हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है। इसमें जुड़े भावात्मक लगाव आगे चलकर प्रेम में बदल रहे हैं। आज जिन प्रेमी युगल का विवाह संपन्न हुआ है। दोनों युवक युवती एक दूसरे को भली भांति रूप से जानते हैं। दोनों का परिचय नवोदय विद्यालय में पढाई के दौरान हुआ था। पढाई के बाद युवक ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में काम करता है। जबकि युवती प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियां कर रही है। इस अंतर्जातीय विवाह में कन्या एवं वर पक्ष दोनों तरफ के लोग उपस्थित थे।
छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट