बड़ा रेल हादसा टला : रेल पटरी पर मिले 70-70 किलोग्राम वजन के दो सीमेंट ब्लॉक, मालगाड़ी टकराई
DESK. देश में आए दिन हो रहे रेल हादसों के बीच ट्रेन को बेपटरी करने की एक कथित साजिश का खुलासा हुआ है. राजस्थान के अजमेर में अज्ञात हमलावरों ने 70-70 किलोग्राम वजन के दो सीमेंट के ब्लॉक रेल पटरी पर रख दिए. ये ब्लॉक रखकर एक मालगाड़ी को पटरी से उतारने की कोशिश की जा रही थी. सीमेंट के ब्लॉकों से टकराने के बावजूद ट्रेन बिना किसी क्षति के अपनी यात्रा जारी रखने में सफल रही. जानकारी के मुताबिक घटना रविवार रात करीब साढ़े दस बजे हुई है. हालांकि, कोई अप्रिय घटना नहीं घटी
उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि शरारतीतत्वों ने किसी साजिश के तहत रेल ट्रैक पर 70-70 किलोग्राम वजन के दो सीमेंट के ब्लॉक रेल पटरी पर रखे गए थे. इनसे एक मालगाड़ी की टक्कर भी हुई लेकिन राहत की बात है कि ट्रेन हादसे का शिकार होने से बच गई. यह घटना फुलेरा-अहमदाबाद ट्रैक पर सरधना और बांगड़ स्टेशनों के बीच घटी. इसे लेकर एक मामला दर्ज किया गया है. साथ ही मामले की जाँच की जा रही है.
इसके पहले प्रयागराज से हरियाणा के भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर में रेल पटरी पर रखे एलपीजी सिलेंडर से टकरा गई. इस घटना को साजिश के तहत रेल हादसे को अंजाम देने की कोशिश मानी गई. पुलिस द्वारा एक मामला दर्ज किया गया है. इस बीच अब एक बार फिर से राजस्थान के अजमेर में 70-70 किलोग्राम वजन के दो सीमेंट के ब्लॉक रेल पटरी पर रखे मिले.
घटना को लेकर भाजपा की ओर से ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ जोरदार हमला किया गया है. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र इतना सक्षम है कि वह षड्यंत्र रचने वालों को नष्ट और खत्म कर सकता है. भाटिया ने कहा, "यह चिंता का विषय है कि कुछ लोग और संगठन हैं जो सत्ता के लालच में देश में दंगे और अराजकता चाहते हैं. इस तरह के कृत्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है और भविष्य में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.